मणिमहेश कैलाश पर्वत है अजेय

हर साल लाखों शिव भक्त तीर्थयात्रा पर निकलते हैं

यहां की झील में स्नान करने से पापों का नाश होता है

कोई भी व्यक्ति या जीव जंतु अब तक इस चोटी पर चढ़ने में कामयाब  नहीं हुआ है

एक गद्दी ने पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश की थी लेकिन  वह अपनी भेड़ों के साथ पत्थर में बदल गया

कैलाश की चोटी को  केवल तभी देखा जा सकता है जब भगवान प्रसन्न होते हैं

मणिमहेश झील, मणिमहेश  कैलाश के नीचे 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

भरमौर से 26 किo मीo दूर है मणिमहेश झील